जिला में लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मतदाताओं को मतदान में व्यापक सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्सहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिवस गीदम साप्ताहिक बाजार और पुलिस लाईन गीदम में ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट का प्रदर्शन कर इन मशीनों के उपयोग के बारे ग्रामीणों तथा पुलिस जवानों को अवगत कराया गया। इस दौरान मास्टर्स टेªनर्स द्वारा बैलेट यूनिट में मत डालने,कंट्रोल यूनिट में व्होट दर्ज होने सहित वीवीपेट के प्रतीक चिन्ह की पर्ची दिखायी देने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गयी। वहीं ग्रामीणों और पुलिस जवानों के शंकाओं का समाधान किया गया।