Home News बीजापुर में आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार करवाने पर 20 हजार रूपये नगद...

बीजापुर में आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार करवाने पर 20 हजार रूपये नगद पुरस्कृत

9
0

डॉ. आनंद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर द्वारा थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर के अपराध क्रमांक 33/2019 धारा 307,394,397 भादबि 25,27 आर्म्स एक्ट में घटना दिनांक 01 फरवरी 2019 के 20ः30 बजे के मध्य वसुंधरा नगर गली तिरंगा झण्डा चबुतरा के पास चंगोराभाठा में एक बाईक में सवार 03 अज्ञात आरोपियों द्वारा पीछे से आकर जषराज सोनी के बाईक के सामने बाईक अड़ाकर बाईक में रखे थैला लूटने लगे तब संजस सोनी अपने बाईक को रोककर जषराज सोनी को बचाने  गया तो आरोपियों द्वारा पिटस्ट निकालकर जषराज सोनी के सीने में फायर करने पर घायल होकर जमीन पर गिर गया तथा संजय सोनी पर फायर करने से नहीं लगने पर पिस्टल के बेट से सिर पर वार कर चोंट पहुंचाये जिससे वह भी घायल होकर जमीन पर गिर गया तथा आरोपियों द्वारा सोने चंादी  थैला को लूट कर भाग गये। प्रकरण में थाना डी.डी. नगर में उक्त अपराध पंजीबध्द किया जाकर अज्ञात आरोपियों की पतसाजी व गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, किन्तु अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। मैं डॉ. आंनद छाबड़ा पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर पुलिस रेग्युलेषन के पैरा क्र. 80 ए में प्रदत्त षक्तियों का प्रयोग करते हुए उदघोश्णा करता हुं कि उक्त प्रकरण में जो कोई ऐसी महत्वपूर्ण सूचना देगा जिससे अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी हो सके या गिरफ्तार करवायेगा जिससे अज्ञात आरोपी को विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे 20 हजार रूपये नगद राषि से पुरस्कृत किया जावेगा। ईनाम वितरण का अंतिम निर्णय कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक, रायपुर रेंज को होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here