Home News जगदलपुर में शहीदों के सम्मान में आप ने किया एक दिवसीय उपवास

जगदलपुर में शहीदों के सम्मान में आप ने किया एक दिवसीय उपवास

631
0

जगदलपुर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद चालीस जवानों के सम्मान एवं उनके दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शहर के सिरहासार चौक स्थित शहीद स्मारक में एक दिवसीय उपवास रख श्रद्धांजलि दी।

पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुबह 9 बजे से शहीद स्मारक पहुंच कर स्मारक की सफाई के उपरांत शहीदों को नमन किया और माल्यार्पण करने के उपरांत एक दिवसीय उपवास में बैठ गए। पार्टी के सदस्यों ने शाम 5 बजे तक स्मारक के समक्ष उपवासरत रह कर श्रद्धांजलि दी।

ज्ञात हो कि 14 फरवरी को जहां सारी दुनिया महोब्बत पैगाम बांट रही थी वहीं नफरत के हिमायती आतंकवादियों के पुलवामा में साढ़े तीन सौ किलो आईईडी विस्फोट कर 40 जवानों को शहीद कर दिया था। इसके बाद समूचे देश में आतंकवाद के खिलाफ बेहद आक्रोश व्याप्त है। लोग जगह- जगह विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहें है।

आम आदमी पार्टी की जगदलपुर इकाई द्वारा उपवास में मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सिंह आर्य, प्रदेश सह-संगठन मंत्री समीर खान, परमेश राजा, तरुणा बेदरकर एवं गीतेश सिंगड़े ने उपवास रख कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस संदर्भ में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रोहित सिंह आर्य ने कहा कि सारा देश इस वक्त गुस्सा और आक्रोश में उबाल रहा है, देशवासी सरकार से सार्थक कार्यवाही चाह रहें हैं। श्री आर्य ने कहा कि ऐसे वक्त में आपसी संयम और सौहाद्र बनाये रखने की भी आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here