Home News परीक्षा के दौरान किया था बाहर, कार्मेल की बढ़ेगी मुसीबत

परीक्षा के दौरान किया था बाहर, कार्मेल की बढ़ेगी मुसीबत

241
0

रायगढ़ 

स्कूल में छात्राओं द्वारा केला चोटी नहीं मनाने पर प्रताड़ित करने के मामले में जांच कर रही कमेटी को भी इसमें सच्चाई मिली है। पीड़ित छात्राओं ने मौखिक रूप से जांच कमेटी को बयान देकर बताया है कि उन्हें परीक्षा के दौरान ही क्लासरूम से बाहर किया गया था। जिससे आने वाले समय में कार्मेल स्कूल प्रबंधन की मुसीबत बढ़नी तय है।

शहर के कार्मेल स्कूल में जांच के लिए पहुंची प्रशासन की टीम ने अपने स्तर से जांच कर ली है। रिपोर्ट में हालाकि किसी पालकों ने लिखित में बयान नहीं दिया है। बच्चों के भविष्य का हवाला देकर पालक इसमें खुलकर बोलने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन जांच टीम को बच्चों से मिले बयान के बाद काफी हद तक इसमें स्कूल प्रबंधन की गल्ती मिली है। छात्राओं ने मौखिक रूप से बताया कि उनकों केला चोटी डिजायन वाली चोटी नहीं गुथने पर क्लास टीचर ने बाहर कर दिया था। उस दौरान परीक्षा चल रही थी लेकिन परीक्षा के दौरान ही इस तरह की पेनाल्टी लगाकर बच्चों को पर्चे हल करने के लिए अतिरिक्त समय भी नहीं दिया गया था। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन भी दबाव में आता दिख रहा है। स्कूल प्रबंधन ने केला चोटी की बात तो मान ली है लेकिन परीक्षा के दौरान बच्चों को बाहर निकालने से इंकार किया है। हालाकि कमेटी ने भी अभी अपनी रिपोर्ट नहीं सौंपी है लेकिन लिखित रिपोर्ट पेश होने के बाद स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होनी तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here