कांकेर
नांदनमारा के एक किसान की मौत तीन माह पहले भालू के हमले में हो गई थी। भालू के हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद किसान की मौत हो गई थी। किसान की मौत के बाद उसके परिवार को अब तक मुआवजा नहीं मिला है।
नांदनमारा निवासी जगमोहन साहू पर 22 अक्टूबर 2018 को तीन भालूओं ने हमला कर दिया था। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी 22 अक्टूबर को ही मौत हो गई थी। मौत के बाद फौरी राहत पहुंचाने के लिए वन विभाग की ओर से 1000 रूपये सहायता राशि दी गई थी। लेकिन मुआवजे की राशि अब तक प्राप्त नहीं हुई है।
मंगलवार को मृतक जगमोहन साहू की पत्नी अपने बच्चों के साथ जिला कार्यालय पहुंची और कलेक्टर को आवेदन सौंपकर आश्रित परिवार के जीवन यापन के लिए परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दिए जाने की मांग की।