रायपुर। प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ एसआइटी जांच मामले में हाईकोर्ट ने स्टे लगा दिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह के खिलाफ हाईकोर्ट ने बुधवार को स्टे लगा दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि बिना जुर्म दर्ज किए एसआईटी का गठन नहीं किया जा सकता। इसके लिए पहले जांच होनी चाहिए। जांच के बाद अगर मामला बनता हो तो एफआईआर के बाद एसआईटी की टीम बनाई जा सकती है। वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व एसजी रहे विकास सिंह ने अमन सिंह के लिए कोर्ट से स्टे लगाने की मांग की थी। इसके बाद जस्टिस प्रशांत मिश्रा की बैंच ने स्टे लगा दिया है।