खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में खेलो इंडिया योजनान्तर्गत 13 एवं 14 फरवरी को एजुकेशन सिटी जावंगा स्थित आस्था विद्या मंदिर खेल मैदान में जिला स्तरीय गौर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के पारम्परिक गौर नर्तक दल हिस्सा करेंगे। इस बारे में जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ने बताया कि 13 फरवरी को मध्यान्ह 12 बजे नर्तक दलांे के आकर्षक मार्च-पास्ट के साथ स्पर्धा की शुरूआत होगी। जिले में होने वाले इस पहले जिला स्तरीय गौर नृत्य प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों क्रमशः प्रथम पुरस्कार 75 हजार रूपए, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रूपए, तृतीय पुरस्कार 25 हजार रूपए सहित चतुर्थ पुरस्कार 15 हजार रूपए एवं पंचम पुरस्कार 10 हजार रूपए प्रदान किया जायेगा। वहीं उत्कृष्ट मार्च-पास्ट के लिए 10 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतिभागी दलों को जिले का निवासी होना चाहिए तथा हरेक दल में 25 सदस्यों से अधिक नही होना चाहिए। सभी प्रतिभागी दलों को पारम्परिक पोशाक एवं वाद्य यंत्रों सहित स्पर्धा में भाग लेना होगा। उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के ईच्छुक और नर्तक दल 12 फरवरी तक कार्यालय में संपर्क कर अथवा मोबाईल नंबर 94242-79086 या 78691-12245 पर संपर्क कर पंजीयन करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले नर्तक दलों के लिए वाहन की व्यवस्था विभाग द्वारा की जायेगी।