कार्यालय अनुविभागीय दंण्डाधिकारी द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार थाना मर्दापाल मे दर्ज पुलिस अधीक्षक कोंडागांव के प्रतिवेदन अनुसार दिनांक15.02.2017 को पुलिस गस्त सर्चिग के दौरान ग्राम तुमड़ीवाल के आलवाड़ा पारा मे प्रतिबंधित संगठन माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के माओवादियों औरपुलिस पार्टी के बीच हुए मे मुठभेड़ एसटीपीएफ सहायक प्लाटुन कृष्णनाथ किंडो और आर 223 जितेंद्र चतुर्वेदी शहीद हो गए। घटनास्थल के सर्चिंग करनेपर उक्त स्थान से 2 नक्सली बेर पंापलेट एवं दो नग नक्सली डायरी एवं मेडिसिन मिली । इस संबध मे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला कोंडागांवके द्वारा उक्त प्रकरण में दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 176 की धारा (2) के तहत निष्पक्ष दंडाधिकारी जांच हेतु अनुविभागीय अधिकारी कोण्डगांव कोनियुक्ति किया गया । उक्त घटना के संबंध में जिस किसी व्यक्ति को अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोण्डागांवमे कार्यालयीन समय पर दिनांक 14.02.2019 तक प्रस्तुत किया जा सकता हैं।



