जिले के दूरस्थ ग्रामीण ईलाके में संभाग स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण प्रतिभाओं को अपनी क्षमता को प्रदर्शित करने सहित सीखने-समझने का अवसर मिलता है। अपने सीमित संसाधनों के बावजूद ग्रामीण खेल समिति कावड़गांव यह संभाग स्तरीय व्हालीबॉल स्पर्धा आयोजित कर बस्तर अंचल के खिलाडि़यों को प्रतिभा प्रदर्शन करने के साथ ही उन्हे निखारने के लिए जो प्रयास कर रही है, यह एक सराहनीय पहल है। यह बात कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने कावड़गांव में आयोजित तीन दिवसीय संभाग स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य आतिथ्य की आसंदी से कही।
इस मौके पर कलेक्टर श्री टोपेश्वर वर्मा ने स्पर्धा में शामिल होने वाले टीमों के खिलाडि़यों को खेलभावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते कहा कि व्हालीबॉल शारीरिक फुर्ती का खेल ईवेन्ट है,जिसमें शरीर पूरी तरह चलायमान रहती है। इस खेल ईवेन्ट के लिए एक छोटा मैदान,नेट और व्हालीबॉल की जरूरत पड़ती है। इसलिए उक्त खेल ईवेन्टस को आसानी के साथ खेलने के लिए खिलाड़ी आगे आते हैं। उन्होने कावड़गांव के ग्रामीणों की व्हालीबॉल के प्रति उत्साह को देखकर कहा कि यहां के ग्रामीण स्व-स्फूर्त उक्त खेल ईवेन्टस में भाग लेकर जगदलपुर सहित अन्य स्थानों पर प्रदर्शन कर चुके हैं, जो खेल के प्रति उनकी रूचि और खेल भावना को साबित करता है। कलेक्टर श्री वर्मा ने इस दौरान ग्रामीण महिलाओं से रूबरू होकर उन्हे स्थानीय स्तर पर वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण,साग-सब्जी उत्पादन जैसी आयमूलक गतिविधियॉ संचालित करने की समझाईश दी। वहीं ग्रामीणों को अपने सभी बच्चों को स्कूल भेजने सहित लड़कियों को 12वीं तक अवश्य पढ़ाने के लिए समझाईश दी। इस मौके पर ग्रामीण खेल समिति के अध्यक्ष श्री राजू पोयामी ने बताया कि कावड़गांव में वर्ष-1993 से संभाग स्तरीय व्हालीबॉल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। आरंभ में केवल दंतेवाड़ा क्षेत्र के ही टीमें हिस्सा ले रही थीं। लेकिन अब इस स्पर्धा में पूरे संभाग के व्हालीबॉल टीम उत्साहपूर्वक भाग ले रही है। इस वर्ष बीजापुर जिले की गंगालूर,चेरपाल,अजुनअल्ली,बीजापुर सहित बस्तर के जगदलपुर, कवाली,कोठियागुड़ा, मारडूम तथा दंतेवाड़ा जिले से गुमड़ा,कावड़गांव, मटेनार,चितालूर, किरंदुल, दंतेवाड़ा, बचेली और कोंडागांव जिले की डांगरा,विश्रामपुरी, मारंगपुरी,कोंडागांव की टीमें भाग ले रही है। आंरभ में कलेक्टर श्री वर्मा सहित अन्य अतिथियों ने बस्तर की आराध्य देवी मॉ दंतेश्वरी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वालित कर उक्त संभाग स्तरीय व्हालीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ किया। वहीं कलेक्टर श्री वर्मा ने प्रदर्शन मैच के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करने सहित आरंभिक सर्विस कर इस स्पर्धा की विधिवत् शुरूआत की। प्रदर्शन मैच में राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में भाग लेने जाने वाली छत्तीसगढ़ की बालिकाओं की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सरपंच कावड़गांव श्रीमती संतोषी पोयामी सहित क्षेत्र के पंचायत पदाधिकारी,ग्रामीण खेल समिति कावड़गांव के सदस्य ग्रामीण, खिलाडि़यों के अलावा खेल प्रशिक्षक तथा स्कूली शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन मौजूद थे। अंत में जिला खेल अधिकारी श्री प्रदीप सिंह ने आभार व्यक्त किया।