10 फरवरी को गाँव-गाँव में भूमकाल दिवस मनाने का नक्सलियों ने 10 फरवरी को भूमकाल दिवस मनाने का एलान किया और कहा है कि हम हर गांव में भूमकाल दिवस मनायेंगे। शनिवार को सुकमा जिले के विभिन्न इलाकों में नक्सलियों ने पर्चे फेंके। नक्सलियों ने पर्चों में दक्षिण बस्तर के गाँव में विकास करने का दावा किया है।
नक्सलियों ने ग्रामीण इलाको में किए गए विकास कार्यों का ब्योरा दिया। साथ ही विगत चार-पाँच दिन पहले हुए पुलिस-नक्सली गोडेलगुड़ा मुठभेड़ को फ़र्ज़ी बताया, जिसके लिए नक्सिलयों ने कार्यवाही की माँग की। यह मुठभेड़ दोरनापाल जगरगुंडा मार्ग पर गोरगुंडा गाँव के पास हुई थी। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की इलाज के दौरान मौत हो गई थी और दूसरी महिला नक्सली जिंदा पकड़ी गई।
