Home News सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त, मौके से बड़ी मात्रा...

सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया नक्सली कैंप ध्वस्त, मौके से बड़ी मात्रा में गोली बारूद बरामद

15
0

जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के टुल्लेर के  जंगलों में सुरक्षाबलों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार व गोली बारूद बराम हुआ है।  ये जानकारी बस्तर के डीआई जी पी. सुंदरराज ने दी। उन्होंने बताया कि  घटना शुक्रवार की है। सीआरपीएफ की 150वीं और कोबरा की 206वीं बटालियन के साथ ये मुठभेड़ हुई थी। अभी भी टीम वहां से वापस नहीं लौटी है। हम जैसे ही टीम वापस आएगी पूरा विवरण दे सकेंगे।

 नक्सली कैंप होने की मिली थी सूचना:बस्तर के डीआईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि कल इलाके में नक्सली कैंप होने के इनपुट मिले थे। इसके बाद जवानों को रवाना किया गया। जैसे ही जवानों का दल वहां पहुंचा पहले से घात लगाए जवानों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर बड़ी मात्रा में हथियार और गोली बारूद तथा नक्सल साहित्य बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों की टीम अभी भी मौके से वापस नहीं लौटी है। इसी वजह से पूरा विवरण नहीं मिला है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here