Home News टिटलागढ़ में मरम्मत के चलते अगले सप्ताह नहीं चलेगी जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस

टिटलागढ़ में मरम्मत के चलते अगले सप्ताह नहीं चलेगी जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस

23
0

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जगदलपुर-दुर्ग एक्सप्रेस अगले सप्ताह तीनों दिन जगदलपुर नहीं आएगी और न ही यहां से जाएगी। ओडिशा के टिटलागढ़ सेक्शन में रेलमार्ग की मरम्मत एवं इंटरलाकिंग का काम जारी होने से इस ट्रेन का संचालन अगले सप्ताह बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जगदलपुर स्टेशन प्रबंधन ने बताया कि दस, बारह और चौदह फरवरी को यह गाड़ी नहीं आएगी। इसकी सूचना आ गई है। जिसे लोगों की जानकारी के लिए जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ माह पहले भी कई दिनों तक इस गाड़ी का संचालन बंद था। जगदलपुर से कोरापुट-रायपुर होकर दुर्ग तक चलने वाली जगदलपुर एक्सप्रेस की समयसारिणी को देखते हुए बस्तर के लिए इस गाड़ी को घाटे का सौदा बताया जाता है। यह गाड़ी जगदलपुर से साढ़े बारह बजे छूटती है। आने के समय भी इसका समय तडक़े चार बजे का है। स्थानीय लोग इसे रात में जगदलपुर से छोड़ने की मांग करते आ रहे हैं। इस संबंध में रेलवे ने अभी तक बस्तरवासियों की मांग नहीं सुनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here