राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बस्तर जिले के शून्य से पांच वर्ष तक के 1 लाख 23 हजार 927 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इस अभियान के तहत अब दो चरणों की बजाय केवल एक ही चरण में दस फरवरी को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सीआर मैत्री ने बताया कि, पल्स पोलियो अभियान की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके लिए जिले में 491 बूथ बनाए जाएंगे, जिनमें दवा पिलाने के लिए 982 दल बनाए जाएंगे। इसके साथ ही अभियान की निगरानी के लिए 98 पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे। पल्स पोलियो अभियान के तहत टीकाकरण के लिए दो हजार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं 40 मोबाइल टीम 40 और 24 ट्रांजिस्ट टीम भी गठित किए जाएंगे। जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 69 बूथ बनाए जाएंगे साथ ही बाजार, मेले, मड़ई, संवेदनशील क्षेत्रों, ईंट भठ्ठा भवन निर्माण, घुमन्तु बसाहटों, बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन में मोबाइल टीम द्वारा आने जाने वाले बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। एक चरण में होने वाले इस कार्यक्रम में पहले दिन बूथों में दवा पिलाने के बाद कर्मचारी घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।