Home News छत्तीसगढ़- कोण्डागांव के ग्राम मर्दापाल-पोहमार के ग्रामीणो की मांग पर फिर से...

छत्तीसगढ़- कोण्डागांव के ग्राम मर्दापाल-पोहमार के ग्रामीणो की मांग पर फिर से चलाई गई सिटी बस : पूर्व में बस संचालन के बंद होने से यात्रियों को हो रही थी परेशानी

20
0

दिनांक 6 फरवरी को जिला मुख्यालय कोण्डागांव बस स्टैण्ड से सुदूर ग्राम पोहमार तक सिटी बस का संचालन पुनः प्रारंभ किया गया। उक्त बस को क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप एवं जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रातः 9 बजे रवानगी दी गई। ज्ञात हो कि पूर्व में मर्दापाल क्षेत्र में कोण्डागांव से मर्दापाल-पोहमार तक सिटी बस का संचालन किया जा रहा था। परन्तु बीच में किन्ही कारणों वश यह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। इसके चलते ग्रामीणों ने विगत 21 जनवरी को ग्राम कुधूर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में क्षेत्र के विधायक चंदन कश्यप से लेकर जिला कलेक्टर नीलकंठ टीकाम के समक्ष आवागमन में हो रही दिक्कतो से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की गई थी। इस क्रम में ग्रामीणों की मांग को तत्काल पूरा करते हुए प्रशासन द्वारा पुनः सिटी बस का संचालन किया गया। जिला मुख्यालय से लगभग 30 से 35 कि.मी. दूर स्थित इन ग्रामों के लिए सिटी बस का संचालन से इस मार्ग में पड़ने वाले अनेक ग्राम जैसे बम्हनी, सम्बलपुर, कारसिंग, करियाकांटा, गोलावण्ड, डोलमांदरी, हसलनार, मर्दापाल जाने वाले यात्रियों को प्रातः 9 बजे सिटी बस मिल सकेगी। इसके अलावा उक्त बस प्रति बुधवार को ग्राम कोरमेल तक भी जायेगी।
इस मौके पर बस में चढ़ने वाले अन्य यात्रियों में से एक श्रीमती सोनारी ने बताया कि वे मर्दापाल की निवासी है और इस तरह सुबह-सुबह बस मिल जाना उनके लिए एक सुखद अनुभव रहा। इसी प्रकार ग्राम बम्हनी के रहने वाले छात्र नागेश्वर मण्डावी ने बताया कि हर सुबह बस मिलने से उसे स्कूल जाने में अब परेशानी नहीं होगी। मौके पर विधायक एवं जिला कलेक्टर ने बस में बैठने वाले सभी यात्रियों की सुखद यात्रा की कामना करते हुए उन्हें विदा किया। 
इस दौरान एसडीएम टेकचंद अग्रवाल, तहसीलदार ऋतु हेमनानी, नायब तहसीलदार अर्जुन श्रीवास्तव, यू.के.मानकर, सीएमओ लालसिंह मरकाम, पार्षद तरुण गोलछा, गीतेश गांधी, हेमेश गांधी, सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here