Home News सुकमा में नक्सली मुठभेड़, इलाज के दौरान एक महिला नक्सली की मौत

सुकमा में नक्सली मुठभेड़, इलाज के दौरान एक महिला नक्सली की मौत

16
0

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में शनिवार को माओवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई, जिसमें एक महिला नक्सली मारी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के रेंगेगुड़ा इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों पर कुछ नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जब जवानों ने फायरिंग की तो नक्सली भाग खड़े हुए। हालांकि जवाबी फायरिंग में दो महिला नक्सली घायल हो गई।

इनमें से एक घायल महिला नक्सली को इलाज के लिए दोरनापाल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि दूसरी घायल महिला नक्सली को भी जवान मुठभेड़ स्थल से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। सीआरपीएफ और डीईएफ ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ल ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here