कृषि विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार जिले मे मक्का फसलो पर फाल आर्मी वर्म के प्रकोप को देखते हुए गाईड लाईन जारी कि गई है इसके अनुसार प्रभावित फसल की सुरक्षा के लिए यांत्रिक भौतिक विधि के तौर पर आधी मुट्ठी लकड़ी का बुरादा या रेत या 50 ग्राम काली मिर्च पाउडर को 2 किलो ग्राम लकड़ी के बुरादे के साथ मिश्रंण कर प्रत्येक पौधे के जड़ में डालने की सलाह दी गई। कीटों के जैविक नियंत्रण हेतु डाई पेल डीएफ, बेसी गार्ड 16 डब्लू डीजे, पेस्ट मिक्स (4 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी) तथा नीम आधारित दवाओं का व रासायनिक दवाओं में गामा सायहेलोथरीन 60सी. एस. फलूबेंडीमाइंड 480 एस. सी.क्लोरेनट्रेनिलिप्रोल ( कोराजन 20एस.सी.) इंडोसकारब 150ई.सी., अल्फा साइपरमैथरीन 100 ई. सी. ,ऐबेमेक्टिन ़कलोरेनट्ऐनिलिपप्रोल 60 एस.सी.व लेमडासायलोथीन का छिड़काव सायंकाल फसलों में करने की सलाह दी गई साथ ही साथ प्रभावित फसलों में यूरिया और डीएपी उर्वरक के छिड़काव ना करने को कहा गया है । इस संबंध मे उप संचालक कृषि कोंडागांव के निर्देश पर कृषि विभाग के अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री उग्रेश देवांगन व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जी आर नाग द्वारा ग्राम गिरोला में फाल आर्मी वर्मा से प्रभावित कृषक बलीराम दीवान, झूमर दीवान गंगाधर दीवान, बंसी दीवान, ओम प्रकाश दीवान, दिलीप दीवान व प्रवीण पांडे के खेतों का निरीक्षण भी किया गया।