Home News छत्तीसगढ़ में नक्सली बंद के चलते बस संचालकों को लाखों का नुकसान

छत्तीसगढ़ में नक्सली बंद के चलते बस संचालकों को लाखों का नुकसान

12
0

माओवादियों द्वारा बीते सप्ताह भारत बंद से जहां एक ओर बस संचालकों को लाखों रुपयों का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वहीं अन्य क्षेत्रों से जिला मुख्यालय पहुंचे यात्रियों को हफ्तेभर तक भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस चालकों ने बताया कि माओवादियों के बंद के दौरान यात्री बसों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही। 
उन्होंने बताया कि बस मालिकों द्वारा उन्हें अंदरूनी क्षेत्रों में बस लेकर जाने से सख्त मना किया गया था। माओवादियों के बंद के बाद शुक्रवार की सुबह से बसों का अंदरूनी क्षेत्रों में आवाजाही शुरू कर दिया गया है। कुछ बस संचालकों से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि माओवादियों के द्वारा समय-समय पर बंद कराए जाने पर बसों का संचालन यात्रियों तथा वाहनों की सुरक्षा के चलते पूरी तरह बंद रखा जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि बंद के चलते लाखों रुपयों का नुकसान भी उठाना पड़ता है।  आर्थिक रूप से तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ता ही है और साथ ही मानसिक प्रताड़ना का शिकार भी बनना पड़ता है। वहीं बन्द के दौरान अंदरूनी क्षेत्रों से निजी या कार्यालयीन कार्यों से जिला मुख्यालय पहुंचे यात्रियों को भी बहुत सी परेशानियों से जूझना पड़ता है। बता दें कि बंद के सप्ताहभर के बाद शुक्रवार की सुबह से जगदलपुर से बस्तर संभाग के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में बसों संचालन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here