Home News छत्तीसगढ़ ख़बर- 400 छात्रों वाले स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला,...

छत्तीसगढ़ ख़बर- 400 छात्रों वाले स्कूल में ग्रामीणों ने जड़ा ताला, कहा-हाईस्कूल नहीं मिला तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार

11
0

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पझरापाली को हाईस्कूल में उन्नयन करने के लिए ग्रामीणों ने स्कूल का बहिष्कार कर दिया है। यह मिडिल स्कूल 1972 से संचालित है परन्तु आज तक हाई स्कूल के रूप में उन्नयन नहीं हो पाया है’ इस क्षेत्र के गांव बेल्डीह, पझरापाली, जटाकन्हार, भालूकोना, राजाडिह, बेल्डीहपठार, गिधामुंडा एवं अन्य गांव स्कूली बच्चे 9वीं कक्षा के लिए जंगल पठार मार्ग से होकर 10 किलोमीटर की दूरी तय करके प्राइवेट स्कूल जाते हैं।

यदि बजट सत्र 2019 -20 में हाईस्कूल में उन्नयन को लेकर ठोस आश्वासन नहीं मिलने तक ग्रामीणों द्वारा पझरापाली संकुल केन्द्र के सभी स्कूल को तालाबंदी किए जाने का  निर्णय लिया गया है। बहरहाल आज स्कूल में तालाबंदी के चलते 400 स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here