छतीसगढ़ की सीमा से लगे आंध्रप्रदेश की एनएच 30 मार्ग पर नक्सलियों ने आगजनी की। इसमें नक्सलियों ने एक बस और ट्राला गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने कोंटा से 15 किमी दूर सरवेला गांव के पास की घटना को अंजाम दिया। घटना आंध्रप्रदेश और छत्तीसगढ़ बॉर्डर के चिंतुर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।