राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों का नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जाँच के दौरान पाई गई बीमारी का निःशुल्क ईलाज भी किया जाता है। चिरायु योजना के तहत बतौली विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले माध्यमिक शाला तरागी के छठवीं कक्षा में अध्ययनरत आकाश टोप्पो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। जिसके दौरान उसका जबड़ा विकृत पाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि ऑपरेशन के द्वारा जबड़े को ठीक किया जा सकता है। चिरायु के नोडल अधिकारी डॉ. अमीन फिरदौसी ने बताया कि आकाश टोप्पो के ऐमेलोब्लास्टोमा का सफल निःशुल्क ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में किया गया। ऑपरेशन के पश्चात आकाश का चेहरा सामान्य नजर आ रहा है। आकाश के पिता श्री रामवृक्ष एवं माता प्रभा टोप्पो के पास थोड़ी सी कृषि भूमि है तथा मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराए जाने की स्थिति में वे अपने बच्चे का इलाज नहीं करा पाते। आकाश के माता-पिता ने बताया कि वे शासन की चिरायु योजना और चिकित्सा अधिकारियों का ह्रदय से आभारी हैं।
आकाश के सफल ऑपरेशन में डॉ. अमीन फिरदौसी एवं दंत चिकित्सा दल के डॉ. एस.पी. कुजूर, डॉ. अभिषेक हरिश, डॉ. जगदीश सिंह एवं डॉ. बी.एस. पटेल का विशेष योगदान रहा।