Home News नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सूचना आधारित ऑपरेशन जारी रखा जाए: डी.जी.पी.(छत्तीसगढ़)

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सूचना आधारित ऑपरेशन जारी रखा जाए: डी.जी.पी.(छत्तीसगढ़)

13
0

पुलिस महानिदेशक श्री डी.एम. अवस्थी ने आज शाम चार बजे एस.आई.बी. मुख्यालय (पुराना पुलिस मुख्यालय) में नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक ली। उन्होंने नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया कि माओवादियों के विरूद्ध सूचना आधारित ऑपरेशन में तेजी लाते हुए निरंतर जारी रखा जाए और प्रभावी कार्रवाई की जाए। उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी परिस्थिति में आम नागरिकों के मानवाधिकार का हनन ना हो।
    पुलिस महानिदेशक ने पुलिस अधीक्षकों को आम नागरिकों के बीच जाकर जनकल्याण के कार्यों में पुलिस की सहभागिता सुनिश्चित करने तथा पुलिस के प्रति आम नागरिकों के मन में विश्वास एवं सकारात्मकता विकसित करने की समझाईश दी। उन्होंने दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक पल्लव को इन्द्रावती नदी पार कर अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र छिन्दनार में राष्ट्रध्वज फहराए जाने की प्रशंसा की। बैठक में सीआरपीएफ के पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय अरोरा, पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री विवेकानंद, बीएसएफ के पुलिस महानिरीक्षक श्री जे.बी. सांगवान, रायपुर रेंज के आईजी श्री आनंद छाबड़ा, डीआईजी (एसआईबी) श्री पी. सुन्दरराज सहित केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के वरिष्ठ अधिकारी और नक्सल प्रभावित जिलों के पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here