Home News छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीएनजी एलपीजी किट की ट्रेकिंग के लिए माड्यूल...

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में सीएनजी एलपीजी किट की ट्रेकिंग के लिए माड्यूल तैयार

12
0

सड़क परिवहन और मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा वाहनों में लगाये जाने वाले सी.एन.जी, एल.पी.जी. किट को ट्रैक करने केे लिए सी. एन जी. सेवा नाम के मॉड्यूल तैयार किया गया है साथ ही केन्द्रीय मोटरयान नियम 189 के नियम 115 के तहत् अनिवार्य मानकों की सुरक्षा और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उक्त मॉड्यूल को सी.एन.जी, एल.पी.जी. के रेटो फिटनेस के लिए राज्य भर में क्रियान्वित किया जाएगा। यह जानकारी क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here