सरगुजा संभाग अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारास्टाफ नर्स के पद पर छ0ग0 व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा उपरांत विभागाध्यक्षकार्यालय से प्राप्त सूची अनुसार अभ्यर्थियों की दावा-आपत्ति निराकरण पश्चात् वर्गवार संशोधित पात्र एवं अपात्र सूची तथा वर्गवारनियुक्ति हेतु चयनित अभ्यर्थियों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। यह सूची वेबसाईटडब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्य.सरगुजा.जीओव्हीन.इन पर देखी जा सकती है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संभागीय स्वास्थ्य सेवायें कार्यालयअम्बिकापुर प्राप्त की जा सकती है। संयुक्त संचालक ने चयनित अभ्यर्थियों को 30 जनवरी 2019 को पूर्वान्ह बजे संभागीय संयुक्तसंचालक स्वास्थ्य सेवायें कार्यालय में पदस्थापना स्थल चयन हेतु उपस्थित होने कहा है।
सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक ने बताया है कि व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा स्टॉफ नर्स के पदों पर भर्ती हेतुनिर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात् वर्गवार चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। जारी सूची के अनुसार अनारक्षित मुक्तवर्ग के तहत 3, अन्य पिछड़ा वर्ग मुक्त श्रेणी के तहत 6, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रेणी के तहत 2, अनुसूचित जनजाति मुक्त श्रेणीके तहत 46, अनुसूचित जनजाति महिला श्रेणी के तहत 19, अनुसूचित जनजाति निःशक्तजन श्रेणी के तहत 1, अनुसूचित जातिमुक्त श्रेणी के तहत 1 तथा अनुसूचित जाति के निःशक्तजन श्रेणी के तहत 1 अभ्यर्थी का चयन किया गया है।
अनारक्षित मुक्त वर्ग में – ममता गुप्ता, संतोषी साहु एवं विनिता कुशवाहा का चयन किया गया है। इसी प्रकार अन्यपिछड़ा वर्ग (मुक्त श्रेणी) के अन्तर्गत नीलम यादव, सविता साह, चन्द्रकिशोर पटेल, किरण, राखी जायसवाल, आरती कश्यप, अन्यपिछड़ा वर्ग (महिला श्रेणी) के अन्तर्गत नीति बाई एवं अन्नपूर्णा, अनुसूचित जनजाति वर्ग (मुक्त श्रेणी) के अन्तर्गत अंजू किरणएक्का, प्रतिभा टोप्पो, रीना तिर्की, अन्नू रानी धनकी, सबिना, रश्मि एक्का, सपना टोप्पो, पुष्पिका कुजूर, मुनिका पैंकरा, ओलरिकाबरवा, शोसन मिंज, भुमति सिंह, मीनू शालिनी लकड़ा, रेखा नागवंशी, सरस्वती, यशोदा पैंकरा, निशा एक्का, रेशमा किस्पोट्टा, अंजनाप्रेमा मिंज, उर्मिला सिंह, प्रेरणा एक्का, पूजा पैंकरा, अनिशा खलखो, अमृता तिर्की, गीतांजली सिंह, सुनिता सिंह आर्मो, अंजली खलखो,अलिका टोप्पो, गुलशन भगत, मनिषा भगत, श्वेता कुजूर, कांक्षी, कल्पना कुजूर, स्नेहा लकड़ा, अर्पणा किण्डो, असित लाल तिग्गा,बसंती लकड़ा, आभा रानी केरकेट्टा, अल्पना लकड़ा, उषा, प्रीति टोप्पो, नमिता बेक, दिव्या रानी कुजूर, दीपिका बेक, मनीषा भगत (पिताधनसाय भगत) एवं अल्का रानी मिंज, अनुसूचित जनजाति (महिला श्रेणी) के अन्तर्गत जसिन्ता मिंज, अंजना तिर्की, तनूजा राजकुजूर, देवली कुम्हारिया, रीतू किरण सिंह, सुलेखा टोप्पो, यशोदा पैंकरा, सुषमा कच्छप, सुगंति एक्का, एरिना टोप्पो, अनिता सिंह, संध्यासिंह, सोनम सिंह, रेशमा कुजूर, रोस मनिषा खलखो, संगीता लकड़ा, प्रियंका भगत, संगीता नाग एवं मौसम तिर्की, अनुसूचित जनजाति(निःशक्तजन श्रेणी) के अन्तर्गत कमिता बाई, अनुसूचित जाति (मुक्त श्रेणी) के सीता रवि, अनुसूचित जाति (निःशक्तजन श्रेणी) केअन्तर्गत पुष्पा नामदेव का चयन किया गया है।