Home News छत्तीसगढ़- मासूम बच्ची की मौत पर पंचायत सचिव का गैर जिम्मेदाराना जबाब

छत्तीसगढ़- मासूम बच्ची की मौत पर पंचायत सचिव का गैर जिम्मेदाराना जबाब

282
0

प्रधानमंत्री आवास का दीवार गिरने से 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। मामला बांदे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरेनार गांव का है। जहां ग्राम पंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण किया गया था जो कि गुणवक्ताहीन निर्माण के चलते दीवार गिर गई और 6 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। वहीं पीव्ही 103 कुरेनार निवासी मासूम बच्ची अपने घर में खेल रही थी अचानक दीवार गिर जाने से मासूम बच्ची दबने से मौत हो गई। वहीं मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत द्वारा घटिया निर्माण के चलते यह हादसा हुआ है। वहीं पंचायत सचिव ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि निर्माणाधीन घर के पिलर में छड़ होना चाहिए था मगर नियम क्या है मुझे नहीं पता।

सचिव ने ये भी कहा कि बच्ची के मौत पर पंचायत कर्मियों का कोई दोष नहीं। वहीं सवाल यह भी उठता है कि उक्त निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य से जो मासूम बच्ची की मौत हुई है। उसका जिम्मेदार कौन है। जबकि पंचायत स्तर पर हर वो निर्माण पर इंजीनियर एवं जियोटेक करने वाले अधिकारियों का हस्तक्षेप रहता है तो घटिया निर्माण पर किसी अधिकारी की नजर कैसे नहीं पड़ी। क्या सारे निर्माण में सांठ-गांठ कर दस्तावेज पेश किया जाता है और राशि उठा लिया जाता है।

सचिव ने बताया कि उक्त घर का दो बार में 1 लाख 5 हजार रुपए जमा किया गया है और पैसे उठा भी लिया गया है। मगर मनरेगा के तहत एक भी मजदूर का नाम मस्टरोल में नहीं चढ़ाया गया ये कैसे संभव हो सकता है कि बिना मजदूरों के आखिर घर कैसे बन गया। पूरे मामले में सांठ-गांठ की ओर इशारा करते नजर आ रहे हैं। आज पूरे परिवार का बच्ची की मौत के शोक में रो-रोकर बूरा हाल है।  ग्रामीणों एवं परिजनों ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि 6 साल की मासूम बच्ची की आत्मा को शांति मिल सके। अब देखने वाली बात यह है कि पंचायत पर पुलिस प्रशासन कैसे जांच करती है और दोषियों पर क्या कार्यवाही करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here