Home News जगदलपुर में राहुल गांधी का चार फरवरी को दौरा संभावित

जगदलपुर में राहुल गांधी का चार फरवरी को दौरा संभावित

707
0

चित्रकोट विधानसभा के लोहांडीगुड़ा इलाके में राहुल गांधी की सभा फरवरी में प्रस्तावित है। स्थानीय संगठन के नेताओं की मानें तो 27 जनवरी को होने वाली सभा के कैंसिल होने के बाद राहुल ने फरवरी में यहां सभा करने की अनुमति दी है।

इसी सभा में टाटा स्टील के लिए किसानों की ली गई जमीनों के पट्टे भी किसानों को वापस किए जाएंगे। शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सोमवार को बताया कि फरवरी में राहुल के दौरे की तारीख तो तय नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि 4 फरवरी को वे यहां आ सकते है।

उन्होंने कहा कि टाटा प्रभावितों को जमीनों के पट्टे वापस करने का कार्यक्रम ही प्रमुख कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के अलावा राहुल एक सभा को भी संबोधित करेंगे। गौरतलब है कि राहुल के इस दौरे को लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।

ऐसा माना जा रहा है कि राहुल पट्टे वापस कर और सभा के माध्यम से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। माना जा रहा है कि लोकसभा में जीत सुनिश्चित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here