Home News CHHATTISGARH- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों की साजिश फैल, मोकपाल मार्ग पर...

CHHATTISGARH- जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों की साजिश फैल, मोकपाल मार्ग पर CRPF ने बरामद किया 3 किलो का IED

13
0

मैलावाड़ा से मोकपाल मार्ग पर आज सीआरपीएफ 195 बटालियन ने आईईडी बम बरामद किया है। बताया जा रहा है नक्सलियों ने यह 3 किलो का बम जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया था। मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

बता दें 25 जनवरी से 31 जनवरी तक नक्सलियों ने बंद का आहृान किया था। जिसके चलते नक्सली हर दूसरे दिन पर्चे फेंक व पोस्टर लगाकर बंद को समर्थन देने का आह्वान कर रहे हैं।

लेकिन इसका किसी पर कोई भी असर पड़ता न देख लोगों में अपना खौफ और मौजूदगी अहसास दिलाने नक्सली इसके वाहनों को आग लगाने और चालकों के साथ मारपीट करने जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here