नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली शनिवार की देर रात सड़क हादसे में घायल हो गए, जिन्हें गंभीर स्थिति में रायपुर रेफर किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए कोडेनार थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि दंतेवाड़ा नगर पालिका सीएमओ मोबीन अली अपने ड्राइवर के साथ निजी वाहन में देर रात दंतेवाड़ा से राजनांदगांव के लिए रवाना हुए थे। वाहन जैसे ही रायकोट पटेल ढाबा के पास पहुंची कि ड्राइवर का वाहन पर नियंत्रण बिगड़ने से वाहन पलट गई।
मेडिकल कॉलेज में सीएमओ की भर्ती होने की जानकारी लगते ही बस्तर कलेक्टर डॉ. याज फकीर भाई तंबोली भी मौके पर पहुंचे । सीएमओ की गंभीर स्थिति को देखते हुए देर रात उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है की सीएमओ के पीठ में गंभीर चोट आई है।