उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजों की तस्वीर साफ होने लगी है. धीरे-धीरे 34000 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होने लगा है. अभी तक के चुनावी नतीजों में महिलाओं का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. अलग-अलग जगहों से कई महिलाओं ने चुनाव में जीत हासिल कर ली है. कोई प्रत्याशी एक वोट से चुनाव में जीत हासिल की है तो किसी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. सुबह 8 बजे से 89 ब्लॉक केंद्रों पर मतगणना चल रही है. बता दें कि उत्तराखंड पंचायत चुनाव का दो चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना स्थल पर भारी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
पिथौरागढ़ में बीजेपी पर भारी पड़े निर्दलीय उम्मीदवार
पिथौरागढ़ के बीसा बजेड़ ज़िला पंचायत सदस्य का नतीजा. राकेश चंद ने बीजेपी समर्थित उम्मीदवार को हराया. अब तक 1 सीट बीजेपी और 2 सीट निर्दलीय ने जीतीं.
रुद्रप्रयाग जिला पंचायत सीट के जीते हुए प्रत्याशी
रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत सीट विजयी प्रतियाशी —
१ – अजयवीर भंडारी, कंडारा सीट.
२- किरन देवी, स्यूर बांगर सीट.
३- अमित मैखण्डी, ट्रियुगीनारायन सीट.
टिहरी। विकासखंड भिलंगना 8 ग्राम पंचायत के प्रधानों की मतगणना पूरी।
रगस्या से ममता देवी
पिंसवाड़ से दिनेश
आगर से दुर्गा देवी
थाती से बचेंद्र प्रसाद
कोटी से दिनेश भट्ट
तोली से सुनीता देवी
मरवाडी से संतोषी
मेड से किशना देवी प्रधान पद पर विजयी
टिहरी के विकासखंड जौनपुर से कौन जीता चुनाव
टिहरी — विकासखंड थत्यूड (जौनपुर)
टिहरी —
विकासखंड थत्यूड (जौनपुर)
जौनपुर ब्लॉक के प्रधान पद हेतु विजय प्रत्याशी
1- ग्राम पंचायत मजगांव गोपाल सिंह – 336 मत
2- ग्राम पंचायत सेमवाल गांव- लक्ष्मी देवी – 147 मत
3-ग्राम पंचायत उनियाल गांव- विनीता देवी – 286 मत
4- ग्राम पंचायत जाडगांव- ओंकार सिंह-197 मत
5- ग्राम पंचायत नवागांव – सुमति देवी – 224 मत
6 – ग्राम पंचायत मरोड़ा- सरोप सिंह – 195 मत
7- ग्राम पंचायत हटवाल गांव- करिश्मा-325 मत
8- ग्राम पंचायत भुत्सी – दीवान सिंह – 240 मत
बीजेपी के बागी ने मारी बाजी
ब्रेकिंग/रुद्रप्रयाग
_______
त्रियुगीनारायण सीट से अमित मैखण्डी जीते
______
भाजपा के बागी प्रतियाशी है अमित मैखडी
____
इस सीट पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल को करारी मात
जानें विकासनगर से कौन जीता
विकासनगर विकासखण्ड से जीते क्षेत्र पंचायत सदस्य।।
लांघा से सुनिता जीती
शाहपुर कल्याणपुर से रघुवीर तोमर जीते
ढलानी से आशीष तोमर जीते
केदारावाला से गुलफाम जीते
रुद्रपुर से मोहन सिंह जीते
भलेर से चंद्रपाल सिंह जीते
सोरना से अमित तोमर जीते
होरावाला से आदेश लता जीती
रुद्रप्रयाग में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत
रुद्रप्रयाग के भीरी जिला पंचायत सीट से निर्दलीय चुनाव जीती. निर्दलीय किरन देवी ने की जीत दर्ज. रुद्रप्रयाग जिले की ग्राम पंचायत कांदी में प्रधान पद पर दो प्रतियाशियो को बराबर मत पड़े, जिससे रिजल्ट टाई हो गया. इसके बाद पर्ची सिस्टम के जरिये लक्ष्मी देवी विजयी घोषित हुईं. अल्मोड़ा सल्ला भटकोट से कांग्रेस प्रत्याशी सैलजा चम्याल 342 वोटों से आगे. टिहरी में जिला पंचायत की थाती बुढ़ाकेदार सीट से निर्दलीय मकानी देवी विजयी घोषित. अल्मोड़ा जिले के सभी 11 ब्लाकों में मतगणना जारी है. अधिकांश ग्राम प्रधानों के परिणाम आ चुके हैं. जिला पंचायत के परिणाम के लिए देर रात तक इंतजार करना पड़ेगा. धौलादेवी में एक दंपंति में पति ग्राम प्रधान और पत्नी बीडीसी मेंम्बर बन गयी है. दोनों में खुशी कि लहर है.
बागेश्वर में बीजेपी को बड़ा झटका
बागेश्वर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कपकोट ब्लॉक से बीजेपी को बड़ा झटका. पूर्व ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू बीडीसी चुनाव में सिर्फ 7 वोटों से हारे. बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जारी है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है. जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है।
चमोली पंचायत चुनाव में महिलाओं ने लहराया परचम
चमोली पंचायत चुनाव में मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है. ग्राम प्रधान पद पर महिला प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया है और जीत दर्ज की है. महिला प्रत्याशियों का कहना है कि अब महिलाएं जीतकर मैदान में उतर चुकी हैं. अपने-अपने गांव का विकास करना उनका लक्ष्य है और आप गांव का विकास होगा.
चुनावी नतीजों के बीच सीएम धामी की अहम बैठक
सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आवास और पंचायती राज विभाग की गेमचेंजर योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे हैं. पंचायती राज मंत्री सतपाल महाराज भी मीटिंग में शामिल.
नैनीताल में हुआ उलटफेर
नैनीताल ब्रेकिंग –
ओखलकांडा में उलटफेर.
राम सिंह कैड़ा की बहू चुनाव हारी.
कूकना क्षेत्र पंचायत से मुन्नी कैड़ा चुनाव हारी.
कविता नौलिया ने दर्ज की जीत.
ग्राम पंचायत बिधोली से चतर सिंह जीते.
ग्राम पंचायत भीतरली से सीमा देवी जीती.
टॉस जीतकर 23 साल का नितिन बना प्रधान
चमोली जिला मंडल घाटी में सबसे कम उम्र के प्रधान बने नितिन. नितिन टॉस के जरिए प्रधान चुने गए. दशौली के बणद्वारा के 23 साल के नितिन और उनके प्रतिद्वंदी को 139-139 वोट मिले. इसके बाद टॉस से फैसला लिया गया है.
संरोजनी पंवार उत्तरकाशी से जीतीं
चमोली दशोली विकासखंड में 9 ग्राम प्रधान प्रत्याशी जीते. वहीं उत्तरकाशी के नौगाव में पूर्व प्रमुख सरोजनी पंवार क्षेत्र पंचायत सीट पर विजय हुईं.
जोशीमठ से 7 प्रधान जीते
चमोली जोशीमठ विकासखंड से अभी तक 7 ग्राम प्रधान जीते. वहीं उत्तरकाशी के बरसाली जिला पंचायत सीट से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी हीरा लाल शाह 600 मत से आगे. चमोली पोखरी विकासखंड में 11 ग्राम प्रधान प्रत्याशी जीते.
कांग्रेस प्रत्याशी मंगरौली जिला पंचायत सीट से आगे
मंगरौली जिला पंचायत सीट से कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी विजेंद्र रावत आगे. वहीं टिहरी जिले कीर्तिनगर ब्लॉक की ग्राम पंचायत नौर से किरण, ग्राम पंचायत गौशाली से बासुदेव भट्ट, धारी से सोहन प्रसाद, थपली चौराहा से नरेंद्र प्रसाद भट्ट, सिंदरी से जसीला देवी प्रधान विजय घोषित हुए.
पिथौरागढ़ के भड़गांव से जिला पंचायत सदस्य सीट से निर्विरोध
पिथौरागढ़ जिले के भड़गांव जिला पंचायत सदस्य सीट से संदीप बोरा को निर्वाचित प्रमाण पत्र मिला. निर्विरोध ज़िला पंचायत सदस्य बने बोरा. शर्तो के साथ जारी हुआ है प्रमाण पत्र. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन ये मामला.
रुद्रप्रयाग से चुनाव जीते उम्मीदवार
रुद्रप्रयाग
________
ग्राम पंचायत स्यूर बांगर माहेश्वरी देवी 258 वोटों से विजयी हुईं.
___
कूडीअदूली से अनारक्षित शीट जगदीश सिंह 200 वोटों से विजयी हुईं.
_____
बक्शीर गाँव से गीता देवी 229 वोटों से विजयी हुईं
______
भूनाल गांव से सीमा देवी 176 वोटों से विजयी हुईं.
बागेश्वर में बीजेपी समर्थित उम्मीदवार की जीत
उत्तराखंड पंचायत चुनाव रिजल्ट लाइवः बागेश्वर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना प्रक्रिया आज सुबह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई है. पहले राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को शुरुआती बढ़त मिली है. जानकारी के अनुसार, पहले राउंड में बीडीसी की दो सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए गए हैं. इससे भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
अन्य सीटों की मतगणना प्रक्रिया अभी जारी है.
चमोली के पोखरी रानो सीट से रंजनी भंडारी आगे
चमोली पोखरी रानो सीट पर रंजनी भंडारी की लीड. 297 वोट से आगे चल रही हैं रंजनी भंडारी. राजेंद्र भंडारी की पत्नी हैं रंजनी भंडारी. चमोली के पोखरी विकासखंड में 10 ग्राम प्रधान जीते. इसके अलावा चकराता के हयो क्षेत्र पंचायत सीट से सुधांशु तोमर जीते. उत्तरकाशी जिले में क्षेत्र पंचायत सीट मातली प्रथम से ललित विजय हुए.
रुद्रप्रयाग से भाजपा की बड़ी हार
रुद्रप्रयाग जिले के कांडारा जिला पंचायत सीट से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है. कांग्रेंस के अजयवीर ने भाजपा के सुमन नेगी को हराया.
टिहरी जिले में पूरी हुई वोटों की गिनती
भिलंगना में प्रधानों की मतगणना पूरी
टिहरी जिले के विकासखंड भिलंगना 8 ग्राम पंचायत के प्रधानों की मतगणना पूरी.
रगस्या से ममता देवी
पिंसवाड़ से दिनेश
आगर से दुर्गा देवी
थाती से बचेंद्र प्रसाद
कोटी से दिनेश भट्ट
तोली से सुनीता देवी
मरवाडी से संतोषी
मेड से किशना देवी प्रधान पद पर विजयी
………………………..
टिहरी जिले के विकासखंड जाखनीधार
पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान
टिहरी में विकासखंड जाखनीधार की ग्राम पंचायत मंदार से शीशपाल रावत बने प्रधान।
विकासखंड प्रताप नगर में घड़ियाल गांव से कनक पाल प्रधान जीते।
महरगांव से ललित ग्राम प्रधान।
दीन गांव से सोनपाल राणा प्रधान।
डांगी से राधिका महेंद्र सिंह प्रधान।
मुखेम पोखरी से बबली लाल प्रधान पद पर जीते।
पोखरी विकासखंड के प्रधान पद के नतीजे
पोखरी विकासखंड
मतगणना के प्रथम चरण में विकासखण्ड पोखरी के प्रधान पद पर विजयी प्रत्याशियों के विवरण
1- मसोली -दिव्या देवी(कांग्रेस)
2- तोणजी – राजेश्वरी देवी (निर्दलीय)
3- रडवा – मनीषा देवी(निर्विरोध निर्दलीय)
4- बंगथल -ज्योति नेगी(भाजपा)
5- भिकोंना -सुचिता देवी(कांग्रेस)
6- उतरों सतेश्वरी देवी(भाजपा)
7- सिवाई दमयन्ती देवी(भाजपा)
8- आली-विनोद कुमार(कांग्रेस)
9- कुजासू -श्रीमती मधु देवी(भाजपा)
10- जौरासी मीनाक्षी देवी(कांग्रेस)