Home देश F‑35 फाइटर जेट फिर क्रैश, अमेरिका का गर्व बना टेक्नोलॉजी का तमाशा,...

F‑35 फाइटर जेट फिर क्रैश, अमेरिका का गर्व बना टेक्नोलॉजी का तमाशा, केरल में भी धूल फांकता रहा

5
0

अमेरिका के कैलिफोर्निया में बुधवार शाम एक बड़ा हादसा देखने को मिला है. अमेरिकी नेवी का एकF‑35 लड़ाकू विमान लेमूर नौसैनिक अड्डे (Naval Air Station Lemoore) के पास क्रैश हो गया. यह हादसा स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे हुआ. अमेरिकी नौसेना के मुताबिक, विमान में सवार पायलट ने समय रहते पैराशूट से बाहर निकलकर जान बचा ली. नेवी की ओर से जारी प्रेस स्टेटमेंट में बताया गया कि यह विमान स्ट्राइक फाइटर स्क्वाड्रन VF‑125 रफ रेडर्स का हिस्सा था. यह यूनिट फ्लीट रिप्लेसमेंट स्क्वाड्रन के तौर पर काम करती है, जिसका मुख्य काम पायलटों और एयरक्रू को ट्रेनिंग देना होता है.
लेमूर नौसैनिक अड्डा कहां है?
,
लेमूर नौसैनिक अड्डा अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित है और यह फ्रेज्नो शहर से करीब 64 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम दिशा में पड़ता है.
F-35 क्रैश कैसे हुआ?
,
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्रैश की असल वजह क्या थी. अमेरिकी नौसेना ने जांच शुरू कर दी है. राहत की बात ये रही कि हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ. यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका की मिलिट्री तकनीक और सुरक्षा उपायों को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं. F‑35 को दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट्स में गिना जाता है, ऐसे में इसका क्रैश होना निश्चित रूप से बड़े सवाल खड़े करता है.
कबाड़ साबित हो रहा F-35 जेट?
अमेरिका जिसे अपने सबसे एडवांस्ड और मारक फाइटर जेट F‑35 के तौर पर पेश करता है, वह अब कबाड़ साबित होता दिख रहा है. पांचवीं पीढ़ी के इस फाइटर जेट की चमक बार-बार क्रैश, तकनीकी खराबियों और महंगे मेंटेनेंस के कारण फीकी पड़ती जा रही है. अब ताजा मामला सामने आया है. इससे पहले भारत में भी इसी जेट ने पश्चिमी तकनीक पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे. 14 जून को ब्रिटेन की रॉयल नेवी के एक F‑35B विमान ने केरल के तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की थी. तकनीकी खराबियों की वजह से वह विमान पूरे एक महीने से ज्यादा वहीं खड़ा रहा. ब्रिटिश इंजीनियरों की एक टीम 6 जुलाई को विशेष स्पेयर पार्ट्स और उपकरणों के साथ पहुंची, तब जाकर विमान को ठीक किया जा सका.
तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर महीनों तक खड़े इस ‘एडवांस्ड’ फाइटर जेट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. मीम बने और अमेरिकी टेक्नोलॉजी पर सवाल खड़े हुए. कैलिफोर्निया में बुधवार को हुआ यह कोई इकलौता हादसा नहीं है. जनवरी 2025 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक F‑35 सीरीज के अब तक 11 से ज्यादा क्रैश हो चुके हैं.
F-35 जेट कब-कब हुए क्रैश?
,
मई 2024: न्यू मैक्सिको में F‑35 क्रैश, पायलट घायल.
सितंबर 2023: साउथ कैरोलिना में खराबी के कारण पायल जेट को ऑटो-पायलट मोड पर करके इजेक्ट कर गया.
अक्टूबर 2022: यूटा एयरबेस पर लैंडिंग के समय डेटा सिस्टम फेल हुआ, जेट तबाह.
जनवरी 2022: USS कार्ल विन्सन एयरक्राफ्ट कैरियर पर लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ, जिसमें 7 नौसैनिक घायल हुए.
जनवरी 2022 (कोरिया): साउथ कोरिया का F‑35 लैंडिंग गियर खराब होने से बेस पर क्रैश.
नवंबर 2021: ब्रिटेन का F‑35B समुद्र में गिरा, बाद में रेस्क्यू किया गया.
सितंबर 2020: एयर-टू-एयर रीफ्यूलिंग के दौरान कैलिफोर्निया में क्रैश.
मई 2020: फ्लोरिडा में कंट्रोल लॉस से रनवे पर दुर्घटना, आग लग गई.
अप्रैल 2019: जापान का F‑35A ट्रेनिंग के दौरान गायब हुआ, पायलट की मौत.
सितंबर 2018: इंजन फ्यूल ट्यूब फटने से साउथ कैरोलिना में F‑35B क्रैश.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here