छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. बताया जा रहा है कि सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर भूकंप आया. भूकंप की भनक लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 .1 मांपी गई है. भूकंप का सेंटर जशपुर जिले के बगीचा इलाके बताया जा रहा है. पिछले 3 सालों में कई बार सरगुजा में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा ने बताया कि भूकंप का सेंटर अंबिकापुर जिले से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है. भूंपक को सेस्मोलॉजी सेंटर से ज्यादा लोकेट नहीं किया है. भूकंप 4 के मैग्नीड्यूड का है. इससे बहुत ज्यादा जान-माल की हानि नहीं होती है. इस वजह से अभी ये नेशनल मैप पर नहीं आया है. भूकंप के लिहाज से जशपुर भी एक संवेदनशील इलाका है.
एक्सपर्ट ने बताया क्यों संवेदनशील इलाका है जशपुर
भू गर्भ शास्त्री अनिल सिन्हा बताया कि जशपुर से कई नदियां होकर गुजरती है. ऐसे इलाके कमजोर होते हैं. इन इलाकों में जो धरती के अंदर मौजूद छोटे प्लेट्स होते है, उनका लगातार एडजेस्मेंट होता रहता है. इसी वजह से भूकंप के हल्के झटके लगातार आते रहते हैं. जशपुर में कोई बड़ा माइंस नहीं है. इस वजह से इस भूकंप की तीव्रता कम है.