छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली दौरे पर हैं. अपने दौरे के दौरान वे संसद सत्र के बीच छत्तीसगढ़ से जुड़े सांसदों से मुलाकात करेंगे और राज्य की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे. सीएम साय ‘विकसित भारत 2047’में छत्तीसगढ़ की भूमिका और भविष्य की रणनीतियों को साझा करेंगे. इसके साथ ही वे केंद्र सरकार की प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति और राज्य में उनके प्रभाव की भी समीक्षा करेंगे.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दिल्ली दौरे के दूसरा दिन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. पहले दिन सीएम साय ने दिल्ली में सांसदों से मुलाकात की थी. छत्तीसगढ़ सदन में उन्होंने सांसदों के साथ डिनर किया था. इस दौरान सांसदों ने केंद्र सरकार की योजनाओं की गति पर अपना फीडबैक दिया. कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार पर सीएम ने सांसदों से चर्चा की.