Home देश गोल्डन टेंपल पर किसकी नजर? आधी रात को फिर बम से उड़ाने...

गोल्डन टेंपल पर किसकी नजर? आधी रात को फिर बम से उड़ाने की धमकी, 5 दिन में 8 ईमेल थ्रेट

7
0
पंजाब के अमृतर स्थित गोल्डन टेंपल पर किसकी नजर है? क्या गोल्डन टेंपल को खतरा है? आखिर क्यों कोई गोल्डन टेंपल को उड़ाना चाहता है? गोल्डन टेंपल को उड़ाने की धमकी महज अफवाह या कुछ बड़ा संकेत? गोल्डन टेंपल यानी स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. इन सवालों के बीच आज फिर गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. आधी रात को ईमेल के जरिए धमकी मिली की पवित्र श्री हरमिंदर साहिब दरबार यानी गोल्डन टेंपल को उड़ा दिया जाएगा.
बीते कुछ दिनों से गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. इससे पहले 15 जुलाई को एक और ईमेल आया था. इसमें भी इसी तरह की धमकी थी. पहला ईमेल केरला के मुख्यमंत्री की फेक ईमेल आईडी से भेजा गया था. 14 जुलाई से अब तक कुल 8 धमकी भरे ईमेल आ चुके हैं. इन ईमेल के बाद से पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां के कान खड़े हैं.

ईमेल थ्रेट में क्या है?

बताया जा रहा है कि ताजा ईमेल शुक्रवार की आधी रात भेजा गया. इसमें धमकी दी गई है कि गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाया जाएगा. हैरानी की बात यह है कि पहली धमकी वाली ईमेल केरल के मुख्यमंत्री की फर्जी आईडी से भेजी गई थी, जो जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है. इसके बाद भी धमकियां रुकने का नाम नहीं ले रहीं.
15 जुलाई को भी ऐसी ही एक धमकी भरा ईमेल आया था. इस तरह पांच दिनों में लगातार 8 धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं. पंजाब पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साइबर क्राइम सेल की टीमें ईमेल भेजने वाले का पता लगाने में जुटी हैं, लेकिन अब तक भेजने वाले का लोकेशन और पहचान साफ नहीं हो पाई है.

कहां है गोल्डन टेंपल?

गोल्डन टेंपल को श्री हरमंदिर साहिब दरबार के नाम से भी जाना जाता है. यह सिखों का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है. यह पंजाब के अमृतसर में है. ऐसे में लगातार मिल रही धमकियों ने सिख समुदाय के साथ-साथ पूरे देश को चिंता में डाल दिया है. एसजीपीसी (शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी) ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.

धमकी के बाद क्या एक्शन

गोल्डन टेंपल की सुरक्षा में पहले से ही सख्ती है, लेकिन लगातार धमकियों के बाद वहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. हर आने-जाने वाले की सख्ती से तलाशी ली जा रही है. अब सवाल ये उठ रहा है कि आखिर गोल्डन टेंपल को धमकाने वाले का मकसद क्या है? क्या ये किसी बड़ी साजिश की तैयारी है या महज अफवाह फैलाने की कोशिश?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here