Home देश फिर कब आओगे…लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, वोटर लिस्ट...

फिर कब आओगे…लालू यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, वोटर लिस्ट पर क्या बोल गए

8
0

बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया. उनके दौरे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा -” जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी, हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं?”

बिहार में सियासी बयार चल रही है. स्पेशल इटेंसिव रिवीजन यानी SIR को लेकर सियासत गरम है. विपक्षी दलों का बवाल अब भी जारी है. वह मतदाता पुनरीक्षण को साजिश बता रहे हैं. विपक्षी दलों का कहना है कि मतदाताओं के अधिकार के साथ खिलवाड़ हो रहा है. उसके अधिकार छीने जा रहे हैं. तो वहीं, सभी पार्टियां जनता के बीच पैठ बनाने में लगी हुई हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का आज मुंगेर के पोलो ग्राउंड में विशाल नव संकल्प महासभा आयोजित की जाएगी. कार्यक्रम को लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगे. नव संकल्प महासभा में लाखों की संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. इसको ले पोलो ग्राउंड में विशाल और भव्य पंडाल का निर्माण करवाया गया है. पूरे पंडाल में एलईडी, बैरीकेटिंग, लाइटिंग और हजारों हजार कुर्सियां लगाई गई हैं. साथ ही पूरे शहर को लोजपा (र) के पोस्टर और बैनर से पाट दिया गया है. आज दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा. इसको लेकर जमुई सांसद अरुण भारती ने बताया कि इससे पूर्व नव संकल्प महासभा आरा और छपरा में आयोजित की गई, उसके बाद मुंगेर स्थित पोलो ग्राउंड की ऐतिहासिक भूमि से लोजपा विकसित बिहार का संकल्प दिलाएगा. चिराग पासवान इस विधानसभा में सामान्य सीट से लड़ेंगे. इसके विजन को लेकर लोगों से बात करेंगे.
जनसभा में विकसित बिहार एक नया बिहार के संकल्प के साथ लाखों की संख्या में मुंगेर प्रमंडल के 6 जिला सहित 9 जिले के कार्यकर्ता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी बरीय नेता अपने अपने समर्थकों के साथ शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के सभी सांसद बिहार से जुड़े सभी राष्ट्रीय नेता पार्टी के बरीय पदाधिकारी शामिल होंगे. इस नव संकल्प महासभा को लेकर मुंगेर जिले के तमाम कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिवान के खान ब्रदर्स के दानिश इकबाल ने बताया कि नव संकल्प महासभा पार्टी के कार्यकर्ताओं में एक नई जोश एक नया ऊर्जा भरेगा. कार्यक्रम की मुकम्मल तैयारी पूरी कर ली गई हैं.
भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह अपनी आने वाली फिल्म रुद्रशक्ति के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचीं. उन्होंने बताया कि यह फिल्म शिव-पार्वती की कहानी पर आधारित है जिसका निर्देशन निशांत जी ने किया है और प्रोड्यूसर हैं सीपी सिंह. फिल्म में विक्रांत मुख्य भूमिका में हैं, जबकि अक्षरा सिंह, मनमोहन और अन्य कलाकारों ने मिलकर एक अलग तरह के कॉन्सेप्ट पर काम किया है. फिल्म की शूटिंग काशी में हुई, जहां बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर शुरुआत की गई और शूटिंग खत्म भी वहीं हुई. अक्षरा ने कहा कि यह एक शानदार और तेज सफर रहा और उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी. बिहार फिल्म नीति पर उन्होंने कहा कि वह बिहार की बेटी हैं और यहीं काम करना चाहती हैं. चुनाव लड़ने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि मैं पहले एक्टर हूं, अभी चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है.EDC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here