Home देश शाहेद ड्रोन की बनाई कॉपी, डोनाल्ड ट्रंप कैसे उड़ाएंगे पुतिन की नींद?

शाहेद ड्रोन की बनाई कॉपी, डोनाल्ड ट्रंप कैसे उड़ाएंगे पुतिन की नींद?

9
0

16 जुलाई 2025 को पेंटागन की ओर से एक नया ड्रोन पेश किया गया, जिसने दुनियाभर के रक्षा विशेषज्ञों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. अमेरिका की एरिजोना स्थित डिफेंस कंपनी स्पेक्ट्रेवर्क्स की ओर से विकसित किया गया यह नया ड्रोन ‘लो कॉस्टअनक्रू कॉम्बैट अटैक सिस्टम (LUCAS) है. जब इस ड्रोन की तस्वीर सामने आई तो ऐसा लगा जैसे यह ईरान का शाहेद ड्रोन है. पिछले तीन साल से चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से ईरान के शाहेद ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. ईरानी शाहेद-136 ड्रोन ने रूस को यूक्रेन के खिलाफ लगातार हवाई हमले करने में मदद दी है, वहीं अमेरिका ने अब इसी तर्ज पर एक सस्ता, हल्का और मिशन-फ्रेंडली कॉम्बैट ड्रोन दुनिया को दिखाया है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई लोगों ने दावा किया कि LUCAS हूबहू ईरान के शाहेद-136 और रूस के Geran-2 ड्रोन जैसा दिखता है. रूसी न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यह अमेरिकी स्टार्टअप की ओर से बनाया गया ड्रोन है, लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह ईरानी शाहेद जैसा लगता है.’ हालांकि इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि यूक्रेन ने रूस का एक ड्रोन सही सलामत हासिल कर लिया और फिर अमेरिका को दे दिया. बाद में अमेरिकी कंपनी ने ईरान के ही ड्रोन को रिवर्स इंजीनियरिंग करके इसे बनाया. यह भी माना जा रहा है कि बड़े पैमाने पर इन सस्ते ड्रोन की सप्लाई यूक्रेन को की जाएगी.

  • LUCAS की सबसे बड़ी खासियत इसका मॉड्यूलर और ओपन आर्किटेक्चर है. इस कारण इसे एक ही ढांचे में कई तरह के मिशनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है, जैसे स्ट्राइक, निगरानी (reconnaissance), और कम्युनिकेशन सपोर्ट के लिए.
  • रिपोर्ट्स के मुताबिक यह ड्रोन 600 किलो से हल्का है और मध्यम ऊंचाई पर लंबी दूरी तक ऑपरेट कर सकता है. इसकी लॉन्चिंग भी बेहद फ्लेक्सिबल है. चाहे रॉकेट-असिस्टेड टेकऑफ (RATO) हो या मिलिट्री व्हीकल से सीधा लॉन्च.
  • सबसे दिलचस्प बात यह है कि LUCAS को किसी स्पेशल ट्रेनिंग वाले ऑपरेटर की जरूरत नहीं, इसका मतलब है कि इसे तेज़ी से बदलते युद्धक्षेत्र में आसानी से तैनात किया जा सकता है.

    क्या होगी LUCAS ड्रोन की कीमत?

    अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञों के मुताबिक LUCAS की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) हो सकती है, जिससे इसे बड़े पैमाने पर तैनात करना संभव होगा. पिछले साल आई एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ईरान ने 375,000 डॉलर (3.23 करोड़) प्रति यूनिट के हिसाब से शाहेद ड्रोन बेचने की पेशकश की थी. बाद में 6,000 ड्रोन के सौदे में प्रति ड्रोन 193,000 डॉलर पर तय हुए. इससे डील की कीमत 1.2 बिलियन डॉलर हो गई. यूक्रेन भी कई बार तुर्की का बायरकतार ड्रोन इस्तेमाल करता है.

    रूस-यूक्रेन युद्ध में ड्रोन वॉर तेज

    रूस ने 2022 से अब तक यूक्रेन में बर्बर ड्रोन हमलों की बाढ़ ला दी है. जवाब में यूक्रेन ने भी अपने ड्रोन सिस्टम्स का तेजी से विकास शुरू कर दिया है. राष्ट्रपति जेलेंस्की के दफ्तर ने 21 जून को पुष्टि की थी कि यूक्रेन इस साल 30,000 लंबी दूरी के ड्रोनों का निर्माण करेगा, जिनका उपयोग रूस के अंदर हथियार डिपो और ऊर्जा ठिकानों को निशाना बनाने में होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here