Home देश राजस्थान में अब अपराधियों की खैर नहीं, बिश्नोई गैंग पर बड़ा वार,...

राजस्थान में अब अपराधियों की खैर नहीं, बिश्नोई गैंग पर बड़ा वार, टॉप 25 मोस्ट वांटेड की लिस्ट जारी

4
0
राजस्थान में अपराध पर नकेल कसने की दिशा में राजस्थान पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के निर्देश पर राज्य के 25 टॉप अपराधियों की सूची शुक्रवार को जारी की गई है. सूची में हत्या, लूट, डकैती, जानलेवा हमला, हथियार तस्करी और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में वांछित अपराधी शामिल किए गए हैं.खास बात यह है कि इनमें से 12 बदमाश हार्डकोर घोषित किए गए हैं, जिन पर पुलिस द्वारा लाखों रुपये तक का इनाम भी घोषित किया गया है.
इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा, अनमोल बिश्नोई, अमरजीत बिश्नोई और वीरेंद्र सिंह चारण जैसे नाम भी शामिल हैं.ये अपराधी न केवल राजस्थान, बल्कि पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में भी सक्रिय हैं और वहां की पुलिस के लिए भी सिरदर्द बने हुए हैं.इसके अलावा हथियार तस्कर महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल, सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल, महेश हरिजन, अनिल पांडिया जैसे नाम भी सूची में दर्ज हैं.
जिलेवार पुलिस को दिए गए निर्देश
एडीजी दिनेश एमएन ने सभी जिलों के एसपी, पुलिस कमिश्नरों और ATS तथा SOG यूनिट्स को निर्देश दिए हैं कि इन अपराधियों की गिरफ्तारी को शीर्ष प्राथमिकता पर रखें. इसके लिए स्थानीय खुफिया इकाइयों को भी सक्रिय किया गया है. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि अगर किसी को इन बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें. सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी और उचित इनाम भी दिया जाएगा
राज्य में बढ़े अपराध, पुलिस की सख्ती
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश के विभिन्न जिलों में गैंगवार, फिरौती, हत्या और हथियार तस्करी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इन घटनाओं में शामिल कई अपराधी लंबे समय से फरार हैं और सोशल मीडिया पर भी खुलेआम वीडियो डालकर धमकियां देते रहे हैं. पुलिस अब इन पर शिकंजा कसने की तैयारी में है. यह कार्रवाई राज्य में बढ़ते संगठित अपराध को रोकने और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here