Home News दंतेवाड़ा: 250 किलो विस्फोटक बरामद

दंतेवाड़ा: 250 किलो विस्फोटक बरामद

13
0

पुलिस ने कटेकल्याण ब्लाक के मोखपाल-बड़ेगुडरा के बीच सड़क निर्माण के दौरान करीब 250 किलो विस्फोटक बरामद किया है। मोखपाल-बड़ेगुडरा सड़क को दुरूस्त और चौड़ीकरण किया जा रहा है।

मंगलवार को चौड़ीकरण के समय जेसीबी चालक को खुदाई के दौरान इलेक्ट्रिक वायर नजर आया। इसकी जानकारी उसने ठेकेदार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खुदाई करवाया। करीब पांच फीट नीचे एक प्लास्टिक का कंटेनर दिखा, लेकिन वह सड़ चुका था। इसलिए सुरक्षात्मक ढंग से कंटेनर और उसमें रखे विस्फोटक को बाहर निकाला। इस सम्बन्ध में सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि, विस्फोटक की मात्रा इतनी अधिक है कि इससे कम से कम चार भारी लैंडमाइन्स प्रोटेक्टेड व्हीकल (एलपीवी) उड़ाये जा सकते थे। यह बारूद पूरे निर्माण कार्य में एक हलचल मचा गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस बारूद से नक्सली कम से कम 15 से 20 बार बारूदी सुरंग विस्फोट कर सकते थे। नक्सली इस सड़क निर्माण कार्य का विरोध भी कर रहे हैं। इस सम्बन्ध में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बुधवार को बताया कि, नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए या फिर इस विस्फोटक को डम्प कर प्लास्टिक कंटेनर में जमीन के अन्दर छिपाकर रखा था। इसकी बरामदगी से नक्सलियों को विस्फोटक के सम्बन्ध में अधिक क्षति उठानी पड़ी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here