
नक्सलियों ने बुधवार सुबह यहां एक बस से सवारियों को उतारकर उसमें आग लगा दी। गीदम थाना क्षेत्र के कसोली सीएएफ से लगभग एक किलोमीटर दूर नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि यात्री बस को रोक कर नक्सलियों ने सभी यात्रियों को नीचे उतरने को कहा। कुछ देर बाद जंगल से और भी नक्सली पहुंचे। नक्सलियों ने डीजल टैंक फोड़कर बस में आग लगा दी। साथ ही उन्होंने चालक-परिचालक को इस मार्ग पर बस न चलाने की धमकी दी है।