
बुरगुम व तुरांगुर के बीच एनीकट (छोटा बांध) बनाने का काम किया जा रहा है। बुधवार को यहां कुछ अज्ञात लोग पहुंचे, और अपने को माओवादी बताते हुए एनीकट बनाने का विरोध किया। इसके साथ ही एनीकट निर्माण के लिए रखे सीमेंट को पानी में फिंकवा दिया और तोड़फोड़ की। वहां से चले गए। इसके बाद काम कर रहे श्रमिकों ने इसकी जानकारी बुरगुम थाना में दी।
इस सम्बन्ध में एसडीओपी यूलंडन यार्क ने बताया कि, अभी तफ्तीश की जा रही है कि धमकी देने वाले माओवादी है या नहीं। एहतियात बरतते हुए निर्माण सामग्री व उपकरण को थाना में रखा गया है। निर्माण कार्य पुलिस सुरक्षा में करवाया जाएगा।