
झारखंड के गुमला के रामपुर गांव में बीती रात आधा दर्जन जंगली हाथियों के झुंड ने एक महिला व उसकी बेटी को मौत के घात उतार दिया. वही घटना की सूचना के मिलने पर पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि हाथियो का झुंड पास के ही जंगल में मौजूद है, जिससे लोग काफी डरे हुए हैं, वहीं डीएफओ ने घटना के बाद वन बिभाग की टीम को गांव में भेज दिया है.
दरअसल कामडारा थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में यह घटना वक्त घटी जब जंगली हाथियों का झुंड मृतक महिला के घर के करीब आकर घर को तोड़ने लग, जिससे भयभीत होकर महिला अपनी बेटी को लेकर भागने लगी, तभी हाथियों ने दौड़ाकर मां-बेटी दोनों को मौत के घाट उतार दिया, इस घटना के बाद गांव में हाथियों के हमले से दहशत का माहौल बना हुआ है.
वहीं इस घटना की सूचना के बाद आस-पास के काफी लोग घटना स्थल पर पहुंचे और सभी ने जल्द हाथियों को गांव से हटाने की मांग की है साथ ही मृतक के परिवार ने मुआवजे देने की मांग की है ग्रामीणो का मानना है की इस इलाके में अकसर हाथियों के झुंड का आना होता है वहीं पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दे रही है, वहीं डीएफओ श्रीकांत ने वन बिभाग की टीम को गांव के लिए रवाना कर दिया.
बता दें कि इलाके में हाथियो द्वारा यह कोई पहली घटना नहीं है इसके पूर्व भी इलाके में हाथियो की सक्रियता से नुकसान होता रहा है दरसल रांची व खुंटी से सटा इलाका होने के कारण अकसर उन इलाकों से हाथी इस ओर आते है ऐसे में वन बिभाग को इसको लेकर ठोस कारवाई करना होगा ताकि ग्रामीणों को जान- माल का आगे नुकसान ना हो.



