Home News छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष बने डॉ. चरणदास महंत

छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष बने डॉ. चरणदास महंत

2
0

छत्तीसगढ़ के सक्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरण दास महंत सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए हैं. चरण दास महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष बन गए हैं. प्रोटेम स्पीकर रामपुार सिंह की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष का चयन प्रक्रिया के तहत किया गया. छत्तीसगढ़ विधानसभा में अध्यक्ष के लिए सिर्फ एक ही नामांकन डॉ. चरण दास महंता का दाखिल किया गया था.

गौरतलब हो कि 2018 के विधानसभा चुनाव में डॉ. चरण दास महंता को कांग्रेस कमेटी के चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन प्रोटेम स्पीकर ने मंत्रियों और नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई. शपथ के बाद डॉ. चरण दास महंत को विधानसभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया.

जानिए डॉ. चरण दास महंत से जुड़ी खास बातें

पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का एक बड़ा चेहरा हैं. 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए छत्तीसगढ़ से अकेले कांग्रेसी सांसद चरणदास महंत ही थे. कांग्रेस ने वर्तमान के विधानसभा चुनाव में उन्हें सक्ति विधानसभा सीट से प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था जहां से उन्होने जीत भी हासिल की. महंत का राजनीतिक सफर मध्यप्रदेश विधानसभा से शुरू हुआ. वे 1980 से 1990 तक दो कार्यकाल के लिए विधानसभा सदस्य रहे. 1993 से 1998 के बीच वह मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री भी रहे. 1998 में उन्हे 12वीं लोकसभा के लिए चुना गया. 1999 में भी 13वीं लोकसभा के लिए वे चुने गए.

डॉ. चरण दास महंत 2006 से 2008 तक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. 2009 में वह 15वीं लोकसभा के लिए भी चुने गए. महंत ने केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार में राज्य मंत्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय का पदभार भी संभाला. 2009 में संसद सदस्यों के वेतन और भत्ते पर बनी संयुक्त समिति के अध्यक्ष नियुक्त किए गए.

लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में कोरबा सीट पर उन्हे हार झेलनी पड़ी थी. डॉ. चरणदास महंत का जन्म छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले में हुआ. महंत ने पीएचडी तक शिक्षा प्राप्त की है. चरण दास महंत एक लेखक के तौर पर भी जाने जाते है. उनकी अब तक तीन किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here