Home News मंडप में दूल्हा-दुल्हन लेने वाले थे सात फेरे, लेकिन तभी एक सिरफिरे...

मंडप में दूल्हा-दुल्हन लेने वाले थे सात फेरे, लेकिन तभी एक सिरफिरे युवक ने मंडप पर चढ़ा दी बस

91
0

जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हमीदपुर गांव में एक शादी में पनीर न मिलने से नाराज सिरफिरे युवक ने मंडप पर ही मिनी बस चला कर कई लोगों को कुचल दिया. इसमें 5 लोग घायल हो गए. दूल्हे के पिता, दुल्हन के चाचा सहित 3 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों और पुलिस की मध्यस्थता के बाद यह विवाह अगले दिन कराया गया.

कल्छुल से किया वार

दरअसल, मुगलसराय थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव में वाराणसी के मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव से बारात राजनाथ यादव के यहां आई थी. राजनाथ की पुत्री की शादी हो रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक खाना खाने पहुंचा. वह ज्यादा पनीर की मांग करने लगा, जिस पर विवाद बढ़ा और लड़की के पिता ने कल्छुल से उसके सिर पर वार कर दिया.