जिस पिता के ऊपर आपको सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, वही पिता आपके साथ कुछ ऐसा करे जिसके बारे में सोचने से पहले ही आपकी रूह कांप जाए तो? ऐसा ही कुछ हुआ चेन्नई की एक मासूम के साथ जहां एक पिता ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं. जी हां, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक पिता की हैवानियत का मामला सामने आया है, जिसने अपनी ही 5 साल की बेटी के साथ यौन शोषण किया. लेकिन बेटी की हिम्मत और सिंगापुर रहने वाली उसकी मौसी के एक कॉल के बाद कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी की जिंदगी बदल कर रख दी. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.
7 साल तक चलता रहा दरिंदगी का सिलसिला
दरअसल, पिता का बेटी के साथ दरिंदगी का सिलसिला अप्रैल 2018 में शुरू हुआ, जब पिता ने अपनी बेटी को नहाने के बहाने उसके साथ यौन शोषण करना शुरू किया. बेटी ने जब अपनी मां को इस बारे में बताया, तो घर में लड़ाइयां शुरू हो गई. बावजूद इसके पिता की दरिंदगी कम नहीं हुई, बल्कि बेटी ने शिकायत करना बंद कर दिया, ताकि घर में लड़ाई न हो. पति की दरिंदगी से परेशान मां ने हार मानकर बेटी को अपने रिश्तेदार के घर तिरुवारूर जिले में भेज दिया. लेकिन असल कहानी तब शुरू होती है जब बेटी की मौसी ने एक दिन फोन किया और बेटी से बात की. बेटी ने अपनी मौसी को बताया कि अब वह खुश है, क्योंकि उसके साथ अब कुछ गलत नहीं होता. मौसी ने जब बेटी से और पूछा, तो उसने अपने पिता की दरिंदगी की पूरी कहानी बता दी