Home ब्रेकिंग सात फेरों से पहले दुल्‍हे ने देख ली ऐसी चीज…खुद को नहीं...

सात फेरों से पहले दुल्‍हे ने देख ली ऐसी चीज…खुद को नहीं रोक सका

109
0

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दूल्हे की हरकत ने सबको शर्मसार कर दिया. हर लड़का या लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोते हैं. अगर शादी के वाले दिन कोई एक शख्स ऐसी हरकत कर दे कि शादी हो ही न पाए तो दूसरे इंसान का क्या हाल होगा. ऐसा ही मामला सहारनपुर से सामने आया है. यहां एक दूल्हे की थार की डिमांड पूरी न होने पर बेचारी दुल्हन सजी धजी मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रह गई. मगर, उसका इंतजार खत्म नहीं हुआ.

बिना दुल्हन लौटी बारात
सहारनपुर में थार गाड़ी नहीं मिलने पर बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई. लड़की वालों ने स्विफ्ट कार दी तो बिल्डर का काम करने वाले दूल्हे ने थार की डिमांड कर दी. दूल्हे की अचानक मांग से लड़की पक्ष परेशान हो गए. उन्होंने समझाने बुझाने की कोशिश की. मगर, जब लड़के वाले नहीं माने तो दुल्हन पक्ष ने दूल्हे समेत पूरी बारात को बंधक बना लिया. दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. बता दें, मामला थाना नागल क्षेत्र के गांव उमाही गांव का है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत करवाया. पुलिस की मौजूदगी में 5 घंटे तक हंगामा मचा रहा. आखिरकार कोई बात नहीं बनी. बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई.