Home विदेश शेखों जैसा था इस शख्‍स का अंदाज, मखमली कपड़ों में साथ लाया...

शेखों जैसा था इस शख्‍स का अंदाज, मखमली कपड़ों में साथ लाया था ‘किस्‍मत

73
0

दुबई से आए इस शख्‍स का अंदाज किसी रईस शेख से कम नहीं था. बात इसके कपड़ों की करें या फिर उसके चहेरे से टकपते गुरूर की, उसकी रईसी को दर्शाने के लिए काफी था. यह शख्‍स दुबई से अकेले हिंदुस्‍तान नहीं आया था, बल्कि मखमली कपड़ों में छिपाकर अपनी ‘किस्‍तम’ भी साथ लाया था. किस्‍मत भी ऐसी कि जिसकी भी निगाह पड़े, उसी पर टिक कर रह जाए.

दरअसल, यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. खाड़ी देश से आई स्‍पाइस जेट की फ्लाइट के पैसेंजर्स अपना बैगेज लेकर एक-एक कर एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. तभी एयर इंटेलिजेंस यूनिट की निगाह एक शख्‍स पर पड़ी, जिसका अंदाज बिल्‍कुल शेखों जैसा था. यह शख्‍स अपने सामान के साथ तेजी से टर्मिनल थ्री के एग्जिट गेट की तरफ बढ़ रहा था.