“मार्केट में जल्द लॉन्च होंगी Mahindra की ये 5 धांसू कारें, इन प्रीमियम फीचर्स से होगी लैस”
महिंद्रा भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में लगातार नई गाड़ियां लाने की तैयारी कर रही है. आने वाले महीनों में कंपनी की लाइनअप में नए मॉडल, फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक SUV शामिल होंगी. इनमें से कई की टेस्टिंग भारतीय सड़कों पर पहले ही शुरू हो चुकी है.
आइए जानते हैं महिंद्रा की उन 5 अपकमिंग SUVs के बारे में, जो लॉन्च के साथ ही मार्केट में धमाल मचाने वाली हैं. थ्री-डोर महिंद्रा थार फेसलिफ्ट महिंद्रा थार का नया थ्री-डोर वर्जन कई बार टेस्टिंग के दौरान नजर आ चुका है. इसका डिजाइन थार Roxx से इंस्पायर्ड होगा, जिसमें नए बंपर, ग्रिल स्लैट्स, लाइटिंग सेटअप और अलॉय व्हील डिजाइन देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके इंटीरियर को भी अपडेट कर रही है ताकि इसमें ज्यादा प्रीमियम टच मिले और ये लाइफस्टाइल SUV खरीदारों के लिए और भी अट्रैक्टिव साबित हो.
महिंद्रा XUV700 फेसलिफ्ट महिंद्रा की फ्लैगशिप SUV XUV700 का फेसलिफ्ट भी टेस्टिंग में देखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. नए मॉडल में अपडेटेड बंपर, अलॉय व्हील डिजाइन, नए कलर ऑप्शंस और एडवांस्ड लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेंगे. इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव होगा नया थ्री-स्क्रीन डैशबोर्ड लेआउट, जो इसे और ज्यादा मॉडर्न बनाएगा. इंजन वही 2.0L पेट्रोल और 2.2L डीजल ऑप्शंस रहेंगे.
महिंद्रा XEV 7e इलेक्ट्रिक सेगमेंट में महिंद्रा अपनी फ्लैगशिप EV XUV.e8 लॉन्च करेगी. जिसे XEV 7e नाम से उतारा जा सकता है, इसमें क्लोज्ड ग्रिल, यूनिक लाइटिंग सिग्नेचर और EV-फोकस्ड डिजाइन दिया जाएगा. ये महिंद्रा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी और कंपनी की EV रेंज में सबसे ऊपर पोजिशन की जाएगी.
महिंद्रा XUV 3XO EV महिंद्रा अपनी हाल ही में लॉन्च हुई XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाने की तैयारी में है. ये SUV, XUV400 से नीचे के सेगमेंट में पोजिशन की जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये EV सिंगल चार्ज पर करीब 450 किमी की रेंज दे सकती है. इस वजह से ये बजट-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक SUV ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकती है.
महिंद्रा Vision S महिंद्रा ने हाल ही में मुंबई में हुए Freedom_NU इवेंट में Vision S कॉन्सेप्ट शोकेस किया था. ये कॉम्पैक्ट SUV डिजाइन में स्कॉर्पियो N से इंस्पायर्ड है. उम्मीद है कि इसे अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. इसका बोल्ड डिजाइन और नए फीचर्स इसे कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बना सकते हैं.