Home देश “Saurabh Bharadwaj ED Raid: सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर...

“Saurabh Bharadwaj ED Raid: सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, ‘पूरे देश में PM मोदी…'”

5
0

“Saurabh Bharadwaj ED Raid: सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, ‘पूरे देश में PM मोदी…'”

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार (26 अगस्त) सुबह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की धारा 17 के तहत की जा रही है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी और NCR के लगभग 13 स्थानों पर छापे जारी है. यह जांच दिल्ली सरकार के कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य अवसंरचना परियोजनाओं में कथित अनियमितताओं से जुड़ी बताई जा रही है.

ED की छापेमारी पर AAP ने क्या कहा? इस कार्रवाई पर AAP नेता आतिशी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज सौरभ जी के यहाँ रेड क्यों हुई? क्योंकि पूरे देश में मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं- क्या मोदी जी की डिग्री फर्जी है? इस चर्चा से ध्यान हटाने के लिए ही रेड डाली गई है.”

आतिशी ने आगे कहा कि जिस समय का केस बताया जा रहा है, उस वक्त सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे. उन्होंने इसे ‘झूठा केस’ करार देते हुए आरोप लगाया कि AAP नेताओं के खिलाफ सभी केस राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित हैं. उन्होंने सत्येंद्र जैन के मामले का उदाहरण देते हुए कहा, ‘तीन साल जेल में रखने के बाद भी CBI/ED को क्लोजर रिपोर्ट देनी पड़ी.’

वहीं ED की कार्रवाई पर AAP नेता अनुराग धांडा ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “क्यों सौरभ भारद्वाज के घर पर छापा पड़ा? क्योंकि कल से यह चर्चा हो रही है कि पीएम मोदी की डिग्री फर्जी है और यह सिर्फ उस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. जिन आरोपों की बात हो रही है, उस समय सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे, जिससे साफ है कि पूरा केस झूठा है.” उन्होंने आगे आरोप लगाया, ‘सरकार फर्जी मामलों में ED और CBI का दुरुपयोग कर रही है.”

ED की जांच का आधार क्या है? सूत्रों के अनुसार, यह मामला दिल्ली सरकार के पिछले कार्यकाल में स्वास्थ्य परियोजनाओं और अस्पतालों के निर्माण से जुड़ा है. माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के एक पुराने केस को आधार बनाकर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की जांच की जा रही है.