फतेहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया और पकड़े जाने के डर से उसे संदूक में छिपा दिया. शक होने पर जब ससुरालवालों ने संदूक खोला तो सभी चौंक गए. संदूक के अंदर महिला का आशिक सांस रोककर बैठा हुआ था. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पति था बाहर महिला ने बुलाया आशिक
जानकारी के अनुसार, विवाहिता का पति ट्रक चालक है और अक्सर बाहर रहता है. घर में सास, ससुर, जेठ और जेठानी रहते हैं. रविवार रात विवाहिता ने अपने प्रेमी अजय (निवासी जेत) को मिलने के लिए बुलाया. देर रात जब घर के सभी सदस्य सो चुके थे, तब वह चुपके से उसके कमरे में पहुंच गया. रात करीब 1 बजे जेठ की नींद खुली और उसने बहू के कमरे से कुछ खुसर-पुसर की आवाज सुनी. शक होने पर उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा खोलने में देरी होने से उसका शक और गहरा गया.