Home देश पूर्व DGP पर डाला खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, फिर कांच की...

पूर्व DGP पर डाला खौलता तेल, आंखों में मिर्ची, फिर कांच की बोतल से वार

31
0

कर्नाटक के पूर्व पुलिस प्रमुख ओम प्रकाश की हत्या ने सबको हिला कर रखा दिया है. पूर्व डीजीपी की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी पल्लवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में अब जो डिटेल सामने आ रही हैं, वह बेहद चौंकाने वाली हैं. पता चला है कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था. इसी दौरान पत्नी ने कथित रूप से उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक डाला. फिर उन्हें रस्सी से बांधा और चाकू घोंपकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 68 वर्षीय इस रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी पर कांच की बोतल से भी हमला किया गया था.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश और पल्लवी के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा चल रहा था, जो उन्होंने अपने किसी रिश्तेदार को दे दिया था. इसी कहा-सुनी ने एक दिन हिंसक रूप ले लिया, जिसमें पूर्व डीजीपी की जान चल गई.