Home ब्रेकिंग खुशी-खुशी हुई शादी, फिर दूल्हा हुआ बोर, दूसरी औरत संग फुर्र

खुशी-खुशी हुई शादी, फिर दूल्हा हुआ बोर, दूसरी औरत संग फुर्र

17
0

हर लड़का या लड़की अपनी शादी को लेकर कई सपने संजोते हैं. विवाह को लेकर खास प्‍लानिंग होती है और भविष्‍य को लेकर अपने-अपने ख्‍वाब होते हैं. सुहागरात को लेकर हर नवविवाहित जोड़ा उत्‍सुक के साथ रोमांचित रहता है, लेकिन अगर शादी के कुछ दिन बाद ही दूल्हा दूसरी औरत के साथ फरार हो जाए तो बेचारी दुल्हनियां का क्या हाल होगा. ऐसा ही मामला, उत्तर प्रदेश के हापुड़ से सामने आया है.

दरअसल, बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी नेहा आरोप लगाया है कि उसके पति ने बिना उसे तलाक दिए एक महिला कांस्टेबल से शादी कर ली. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गजालपुर गांव के निवासी नवीन से 16 फरवरी को उसकी शादी हुई थी. शादी के तीन दिन बाद ही उसे अपने पति और महिला कांस्टेबल के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. महिला कांस्टेबल की तैनाती हापुड़ जिले में है.