Home देश वेफर और कॉफी के पैकेट में थी सफेद चीज, कीमत भी करोड़ों...

वेफर और कॉफी के पैकेट में थी सफेद चीज, कीमत भी करोड़ों में, पुलिस ने टेस्ट किया तो उड़ गए होश

18
0

गोवा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स जब्ती की है. चिकलोना, मुरमुगांव में 4.3 किलो कोकीन बरामद की गई. इसकी कीमत करीब 43 करोड़ रुपये बताई जा रही है. बता दें कि इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस को शक है कि ये ड्रग्स थाईलैंड से लाई गई थीं.

ऐसे पुलिस ने किया गिरफ्तार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच एसपी राहुल गुप्ता ने जानकारी दी कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग ड्रग्स बेचने वाले हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम बनाई और कार्रवाई की. पुलिस ने देखा कि आरोपी अलग-अलग पैकेट में कुछ छुपाकर ले जा रहे थे. वो पैकेट वेफर और कॉफी जैसे दिख रहे थे. जांच में पता चला कि उसमें सफेद रंग का पदार्थ भरा था. स्पॉट टेस्ट में वह पदार्थ कोकीन निकला. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार लोगों में 45 वर्षीय निबु विंसेंट शामिल है, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. बाकी दो मंगेश वाडेकर और उसकी पत्नी रेशमा वाडेकर हैं. दोनों सदा, मुरमुगांव के निवासी हैं.